हिंडनबर्ग मामले में इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक इस रिपोर्ट का फायदा टैक्स हेवेन कहे जाने वाले देशों में काम कर रही कंपनियों को मिला. रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों की शॉर्ट सेलिंग का सबसे ज्यादा फायदा टैक्स हेवेन से काम कर रही एफआईआई, एफपीआई सहित करीब एक दर्जन कंपनियों को मिला है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर ईडी की जांच का हवाला दिया गया है.