Himachal Disaster: देश के पहाड़ी इलाकों में तबाही का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा...एक जगह हालात थोड़े सामान्य हो रहे होते हैं...तो दूसरी जगह से खबर आ जाती है....5 अगस्त को उत्तराखंड के धराली में तबाही मची थी...इसके बाद हर्षिल, थराली जैसी जगहों में लैंडस्लाइड, बादल फटने जैसी घटनाएं हुईं....अब उत्तरकाशी के नौगांव में बादल फटने से सैलाब आया है....