Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया, जिसका वीडियो सामने आया है। मकान और आसपास के घरों को पहले ही खाली करा लिया गया था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। मकान गिरने से धूल और मलबे का गुबार उठा। लगातार बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं, और मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।