Himachal CM Sukhu की पत्नी Kamlesh Thakur ने By Elections जीतने पर कहा, मायके वालों ने जितवाया

  • 6:34
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2024

कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur Interview) हिमाचल के मुख्यमंत्री Sukhvinder Singh Sukhu की पत्नी हैं, उन्होंने विधानसभा का उपचुनाव 9000 वोटों से जीता है. उनका जीतना अहम है क्यों की उन्होंने देहरा विधानसभा से जीत दर्ज की जो कांग्रेस (Congress) कभी नहीं जीती थी. देहरा विधानसभा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है जो बीजेपी का गढ़ माना जाता है. कमलेश ठाकुर पॉलिटिकल साइंस से MA हैं और कमलेश ठाकुर पिछले 20 सालों से प्रदेश कांग्रेस की सदस्य हैं. देखें खास इंटरव्यू।