Himachal Cloudburst: हर साल मानसून में हम पहाड़ों से आने वाली तबाही की डरावनी तस्वीरें देखते हैं। अचानक बादल फटता है, नदियाँ विकराल रूप ले लेती हैं और देखते ही देखते पूरा का पूरा पहाड़ ढह जाता है। आखिर प्रकृति का यह भयानक रूप हमें क्यों देखने को मिलता है? क्या यह सिर्फ़ प्रकृति का क़हर है या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण भी हैं? #HimachalPradeshCloudburst #Mandi #HimachalFlood #Weatherupdate #Cloudsburst #monsoon2025