हिमा मेडल की लिए नहीं, टाइम के पीछे भागती है : NDTV से बोलीं हिमा दास

  • 2:07
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2018
असम के नवगांव ज़िले के ढींग की हिमा दास ने अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए पहली बार गोल्ड मेडल जीतकर सबको हैरान कर दिया है. 18 साल की हिमा आत्मविश्वास से लबालब हैं और बिल्कुल हैरान नहीं. जीत के बाद वो फ़िनलैंड के टेम्पेरे में अपने होटल पहुंचीं और हमारे संवाददाता विमल मोहन से ख़ास बात की. उनके मेडल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा "हिमा मेडल के पीछे नहीं भागती. हिमा टाइम के पीछे भागती है. टाइमिंग ठीक रही तो गोल्ड, सिल्वर, हीरा सब पीछे आएंगे. कभी फटुबॉलर रहीं हिमा ने एथलेटिक्स ग्राउंड पर अपना सफ़र क़रीब 2 साल पहले शुरू किया और अब बुलंदिया छूने लगी हैं. फ़िनलैंड में 400 मीटर की दौड़ में हिमा ने 51.46 सेकेंड्स का समय निकालकर इतिहास रच डाला.

संबंधित वीडियो