Hezbollah Attacks Isreal: हिजबुल्लाह ने इजराइल पर बड़ा रॉकेट हमला किया है. उसने इजराइल में दजर्नों रॉकेट दागे हैं. इसके जवाब में इजरायल ने भी पलटवार किया है. हिजबुल्इला के कई ठिकानों पर अटैक किया गया है. वहीं हिजबुल्लाह के बदले की भावना से किए इस हमले को अभी बस शुरुआत माना जा रहा है.