मुंबई मंगलवार से भारी बारिश हो रही है और ये हालात अभी कुछ वक्त ऐसे ही रह सकते हैं क्योंकि अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. नालासोपारा में 300 मिमी से ज़्यादा बारिश हुई है. लगातार हो रही भारी बारिश से मुंबई बेहाल है. निचले इलाक़ों में कई जगहों पर पानी भर गया है. एहतियान बुधवार यानी आज सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. जो बच्चे स्कूल पहुंच गए थे, उन्हें घर पहुंचा दिया गया है. रेलवे ट्रैक पर पानी भरने लगा है, कई जगह ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. सायन-माटुंगा के बीच ट्रैक पर पानी भरा है. वसई और विरार के बीच ट्रेनें रोकी गईं. सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें धीमी चल रही हैं. उड़ानों में भी औसतन 25 मिनट की देरी हो रही है.