मुंबई में जारी लगातार बारिश से हाल बेहाल है. मुंबई से सटे जिलों में हालत और भी खराब है. सड़क हो या रेल मार्ग हर जगहं पानी भरने से जो जहां था वहीं फंसा रहा. रात भर जारी बारिश ने सुबह अपना असर इस कदर दिखाया कि विरार से बोरीवली रेल मार्ग ठप्प हो गया. वहीं, बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या की जांच किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रही है. हालांकि जांच में पता चला है कि आरोपी सुनील राठी और मुन्ना बजरंगी पहले से एक दूसरे को जानते थे और मुन्ना को सुनील पर हत्या की साज़िश का शक था. आरोपी का दावा है कि पिस्टल भी मुन्ना बजरंगी की थी.