इस बारिश ने मुंबई और आसपास के इलाकों को बेहाल कर दिया है. हमारे देश का व्यवसायिक राजधानी का हर साल यही हाल देख कर गुस्सा, चिन्ता, दुख भी होता है. कोफ्त की क्यों हम कोई सबक नहीं सीखते. क्या किसी की भी जवाबदेही नहीं बनती. हर जगह पानी ही पानी. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं पालघर, नालासोपारा, वसई, विरार, दादर चेम्बूर, शायन, माटूंगां, वडाला और ठाणे.