मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है. जहां नज़र जा रही है सिर्फ पानी ही पानी नज़र आ रहा है. सड़कें तालाब नज़र आ रही हैं. निकासी की अच्छी व्यवस्था न होने के चलते जगह-जगह घुटनों तक पानी भर गया है. लोगों को आने जाने में बहुत मुश्किल हो रही है. हिंदमाता, चेंबूर, लोअर परेल जैसे निचले इलाक़ों में फिर पानी भर गया है.जगह-जगह ट्रैफ़िक बाधित हो रही है, सायन इलाक़े में ज़बरदस्त जल भराव का मंज़र है. यहां पुलिस थाना भी पानी में डूबा हुआ दिखा. ऐसे हालत में भी यहां लोग गाड़ियां लेकर आते-जाते दिखे...जिसकी वजह से ट्रैफ़िक सिस्टम को संभालना जवानों के लिए ख़ासा मुश्किल भरा रहा.