महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.मौसम विभाग ने लोगों को बाहर न निकलने और समुद्र के तट पर न जाने की सलाह दी है.भारी बारिश की वजह से सड़कों पर भयंकर जाम लग गया, लोग घंटों से एक ही जगह पर बसे हुए हैं.वहीं खराब मौसम के चलते अब तक 17 विमानों का रूट डायवर्ट किया गया है. मौसम विभाग की माने तो मुंबईकरों को अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. शुक्रवार को विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में आंधी आने की भी संभावना जताई गई है.