Weather Alert: सभी शहरों में बड़े इलाकों में निर्माण और कंक्रीट का जाल बिछ चुका है जो अर्बन हीट आइलैंड इफ़ेक्ट के तौर पर गर्मी को और बढ़ा रहा है. शहरों में तुरंत हरित इलाके, पानी के जलाशय बढ़ाने ज़रूरी हो गए हैं, इमारतों पर गर्मी का लोड कम करना ज़रूरी है. हीट स्ट्रेस सिर्फ़ तापमान के बढ़ने तक ही सीमित नहीं है.. बल्कि ये हवा के तापमान, ज़मीन के तापमान और सापेक्ष आर्द्रता या साधारण शब्दों में कहें तो उमस का मिला जुला असर है जो लोगों को बेचैन कर रहा है.