Weather Update Today: 2023 सबसे गर्म साल रहा और ये साल तो उससे भी आगे निकलता दिख रहा है. देश के तमाम इलाकों में भी तापमान नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है. हालात हाफ़ बॉयल होने के हो गए हैं. राजस्थान के चुरू में तापमान पचास डिग्री को पार कर गया तो दिल्ली के मंगेशपुर में आज 50 डिग्री को छूते-छूते रह गया सौ डिग्री सेल्सियस (100 Degrees) पर पानी उबलता है और तापमान पचास पहुंच जाए तो सोचिए गर्मी से हाल कितना ख़राब है. दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है... मौसम विभाग ने 4 से 5 दिन तक लू यानी हीटवेव बने रहने की चेतावनी देते हुए कई जगहों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.