अक्सर हम सुनते हैं कि फलां को हार्ट अटैक आया है, या फिर कार्डिएक अरेस्ट के कारण किसी की मृत्यु हो गई है. आमतौर पर हम हार्ट फेल होने, कार्डिएक अरेस्ट और हार्ट अटैक को एक ही बात मान लेते हैं. ये तीनों दिल से संबंधित जरूर है, लेकिन तीनों का मतलब एक कतई नहीं है. इनके कारण और इलाज में भी अंतर होता है. यहां हम जानने की कोशिश करेंगे कि हार्ट अटैक, हार्ट फेल और कार्डियक अरेस्ट में क्या अंतर होता है.