कोरोना काल के शुरुआती दौर में जिन स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना योद्धा बताया गया, जिनके लिए ताली-थाली बजवाई गई, जिन पर फूल बरसाए गए, अब मध्य प्रदेश में उन स्वास्थ्यकर्मियों पर लाठियां बरसाई गईं. कोरोना के वक्त लगभग 6000 स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट पर हुई थी, अब उनकी सेवा समाप्त हो गई है. स्वास्थ्यकर्मी चाहते हैं कि उन्हें नियमित किया जाए, इसे लेकर राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार को भोपाल में स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांगों को लेकर डटे थे. कथित तौर पर पुलिस पर हमला हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उनपर लाठियां बरसाईं. लाठीचार्ज में कुछ स्वास्थ्यकर्मी जख्मी हुए हैं.