मुजफ्फरपुर में इंसेफ्लाइटिस से 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दो दिन पहले मुजफ्फरपुर का दौरा किया. रवीश कुमार ने प्राइम टाइम में बताया कि डॉ. हर्षवर्धन इस अस्पताल में 2014 में भी गए थे, 2019 में भी गए. 2014 में 20 से 22 जून तक डॉ. हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर में ही रहे थे. इस दौरे के बारे में 2014 में डॉ. हर्षवर्धन ने फेसबुक पर विस्तार से लिखा है जो अभी भी मौजूद है. उसके कुछ दिनों बाद वे स्वास्थ्य मंत्री पद से हटा दिए गए और उनकी जगह जे पी नड्डा आ गए. सवाल यह पूछा जाना चाहिए कि इन पांच सालों में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुज़फ्फरपुर को लेकर क्या किया. उन घोषणाओं पर क्यों नहीं अमल किया जो कई स्तरों की बैठकों के बाद किए गए थे. 2014 में हर्षवर्धन ने कहा था कि 100 फीसदी टीकाकरण होना चाहिए. कोई बच्चा टीकाकरण से नहीं छूटना चाहिए. जल्दी ही यहां 100 बिस्तरों वाला बच्चों का अस्पताल बनाया जाएगा. पांच साल बाद वही हर्षवर्धन जब दोबारा स्वास्थ्य मंत्री बने हैं तो वही सब दोहरा रहे हैं.