उत्तर प्रदेश के हाथरस से 47 किलोमीटर दूर फुलरई गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. भोले बाबा यानी नारायण साकार हरि के सत्संग में भगदड़ मचने से कम से कम 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं. भगदड़ में 150 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इनमें से ज्यादातर की हालत नाजुक बताई जा रही है. लिहाजा मरने वाला का आंकड़ा आगे बढ़ने की आशंका है. इस बीच हाथरस हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर दिल दहल जाता है.