हाथरस कांड में अपनी फजीहत कराने के बाद अब सरकार ने हाथरस में माहौल बिगाड़ने के आरोप में राजनीतिक दलों और दूसरे लोगों पर देशद्रोह के मुकदमें समेत 8 जिलों में 19 मुकदमें दर्ज कर दिए हैं. कुछ लोग इसमें अब अंतराष्ट्रीय साजिश बताने में लगे हैं. लेकिन विपक्ष का कहना है कि सरकार अपनी छिछालेदर से बचने के लिए अब विपक्षी दलों को फंसाने की साजिश कर रही है.