मीडिया बैन पर बोले हाथरस के SDM, SIT जांच के चलते ऐसा हुआ

  • 3:37
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2020
हाथरस के एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने NDTV से बातचीत में गांव में दो दिनों तक मीडिया की एंट्री पर पाबंदी पर कहा, 'पिछले दो दिनों से SIT टीम गांव में अपनी जांच कर रही थी. दो दिन से सिर्फ मीडिया पर ही नहीं बल्कि सभी पर पाबंदी थी, फिर वो चाहें मीडिया हो, जन प्रतिनिधि हों, डेलिगेशन हों या फिर सरकारी अधिकारी हों, जिनकी यहां पर ड्यूटी न लगी हो. SIT टीम के जाने के बाद पुरानी स्थिति को बहाल करने का आदेश मिला.'

संबंधित वीडियो