क्या शरजील इमाम ने असम को पाकिस्तान में मिलाने की बात कही है ?

  • 8:28
  • प्रकाशित: जनवरी 28, 2020
शरजील इमाम अब दिल्ली चुनाव में एक मुद्दा बन गए हैं. बीजेपी के नेता अपने रैली में शरजील इमाम का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहे हैं. उनके ऊपर यह भी आरोप लगाया गया कि वो असम को भारत से काट कर पाकिस्तान का हिस्सा बनाने की बात कर रहे थे. क्या सच में शरजील इमाम ने ऐसी बात कही थी? NDTV ने पत्रकार मोहम्मद असीम से बात की. असीम ने शरजील इमाम के पूरी स्पीच को सुना और ट्रांसक्रिप्ट किया. फिर उसे अपने फेसबुक में शेयर किया? शरजील इमाम के भाषण पर असीम ने क्या-कुछ कहा, आप खुद सुनें.