8 नवंबर 2016 को 500, 1000 रुपये के नोट पर पाबंदी लगा दी थी. रात 8 बजे अचानक प्रधानमंत्री ने देश के नाम अपने सम्बोधन में इस रोक का ऐलान किया और कालेधन पर नकेल इसका मकसद बताया. अब आई RBI की रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी में 99.3% पैसा वापस आया. 15 लाख 31 हज़ार करोड़ बैंकों में लौटे. क़रीब 10 हज़ार करोड़ के नोट नहीं लौटे. नोटबंदी के पहले 15.41 हज़ार करोड़ चलन में थे. तो अब सवाल उठ रहे हैं कि सरकार का मकसद क्या था?