कोरोना संक्रमण के दौर के बावजूद हरियाणा में सरकारी स्कूल खोले गए, तो एक साथ कई छात्रों के पॉजिटिव होने की खबरें आने लगीं. 2 नवंबर को स्कूल खुलने के बाद से अब तक करीब 112 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. यही वजह है कि अब कई अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं. छात्रों के संक्रमित होने से शिक्षकों में भी खौफ का माहौल है.