हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल (Bansi Lal) की बहू किरण चौधरी (Kiran Choudhry Joins BJP) और उनकी बेटी व पूर्व सासंद श्रुति चौधरी (Shruti Choudhry) आज बीजेपी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो गई हैं. इसके साथ ही बीजेपी के साथ एक अजब संयोग भी बन गया. दरअसल, हरियाणा के तीनों लालों के 'लाल' बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. यानी देवीलाल, भजनलाल, बंसीलाल की पीढ़ियां अब बीजेपी से जुड़ गई हैं. भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई, रेणुका बिश्नोई और भव्य बिश्नोई बीजेपी में हैं ही और देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. एक बंसीलाल का परिवार ही बचा था तो उनकी बहू किरण चौधरी और पोती श्रुति चौधरी भी आज बीजेपी में शामिल हो रही हैं. किरण चौधरी कांग्रेस की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हैं और तोशाम से विधायक है. उनकी बेटी श्रुति भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से सांसद रह चुकी हैं. बताया जा रहा है कि नाराजगी इस बात की भी है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने श्रुति का टिकट काटकर राव दान सिंह को दिलवाया. हालांकि भिवानी से राव दान सिंह चुनाव नहीं जीत पाए.