पिछड़ा वर्ग में आरक्षण की मांग को लेकर हरियाणा में जाटों के आंदोलन को तेज करने की कोशिश शुरू हो गई है. आंदोलन की अगुवाई कर रही जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में पिछले साल हुई हिंसा में मारे गए लोगों की याद में बलिदान दिवस मनाया और हजारों की तादाद में भीड़ जुटाकर बीजेपी सरकार को ललकारा.