हरियाणा का फैसला आ चुका है. चुनावी नतीजों के बाद से कल तक तो मनोहर लाल खट्टर मीडिया से बच रहे थे लेकिन अब सरकार बनाने की जुगत में लगे हुए हैं. कल तक ये कयास लगाए जाते रहे कि बीजेपी आलाकमान खट्टर से नाराज है और उन्हें दिल्ली तलब किया गया है लेकिन शाम को पीएम मोदी और अमित शाह के बयान से साफ हो गया कि बीजेपी ने हरियाणा की कमान खट्टर के हाथ में सौंपने का ही फैसला लिया है. इधर भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस बात से तसल्ली कर सकते हैं कि जिस पार्टी को रेस से बाहर माना जा रहा था, वो सरकार बनाने की स्थिति में आ गई थी. कांग्रेस को मीडिया 15 से ज्यादा सीटें नहीं दे रही थी लेकिन कांग्रेस ने मिथक तोड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं जेजेपी को 10 सीटें मिली हैं. जो कि उम्मीद से बढ़कर किया गया प्रदर्शन है.