Haryana Assembly Elections Results: हरियाणा के चुनाव नतीजे रोमांचक रहे...शुरुआत हुई तो कांग्रेस खुश हो रही थी...दिन चढ़ने लगा तो नतीजे बीजेपी के पक्ष में बढ़ने लगे....लेकिन नतीजों का असर यहीं नहीं रुकेगा...और बढ़ेगा ने वाले दिनों जिन चार राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें कुल मिलाकर 682 सीटें हैं...महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली और बिहार के चुनावों पर इस बात से बड़ा फर्क पड़ेगा कि वहां गठबंधन क्या शक्ल लेता है...ऐसे में देखने वाली बात होगी कि...गठबंधन के अंदर कांग्रेस का कद बढ़ता है या घटता है.