पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल (Manpreet Badal) ने कृषि विधेयक के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे पर कहा है कि ऊपर से लड़ाई और अंदर से भाई-भाई. उन्होंने कहा कि "अकाली दल नूरा कुश्ती का खेल खेल रहा है. ऐसा कैसे हो सकता है कि अकालियों का एक हाथ तो मोदी जी के घुटनों पर है दूसरा मोदी जी की गिरेबान पर है. तो झूठ जमा झूठ बराबर झूठ होता है." उन्होंने कहा कि अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए आखिरी वक्त हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दिया.
Advertisement
Advertisement