किसानों के मुद्दे पर NDTV से बोलीं हरसिमरत कौर बादल, सरकार की ज़मीर मर चुकी है

  • 7:45
  • प्रकाशित: जुलाई 22, 2021
किसानों के मुद्दे पर NDTV से बातचीत करते हुए शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा, “सरकार की जमीर इतनी मर गई है. आठ महीने से दिल्ली की सरहद पर तपती हुई गर्मी, यहां तक कि बारिश और कड़कड़ाती हुई ठंड में हजारों किसान बैठे हुए हैं. अपनी मांगे मनवाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इसमें 550 किसान तकरीबन अपनी जान भी गंवा चुके हैं. लेकिन वो फिर भी डटे हुए हैं. जिस सरकार की जमीर इतनी मर गई है कि न आज तक किसानों के पास कोई मंत्री गया. ऐसे में उनकी तरफ से कहा जाता है कि बातचीत कीजिए लेकिन कानून वापिस नहीं होगा. उन्होंने बातचीत की गुंजाइश कहा छोड़ी है?”

संबंधित वीडियो