पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तनातनी अब सड़कों पर उछल रही है. इस मुद्दे पर पंजाब के लिए बने कांग्रेस के पैनल के सदस्य और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से NDTV के यह पूछने पर कांग्रेस अपने गढ़ पंजाब को क्यों नहीं संभाल पा रही? उन्होंने कहा कि पंजाब में स्थितियां संभावनाओं से भरी हुई हैं. सबको यह लगता है कि कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी. इसलिए दबाव रहता है और वही दबाव आपसी खींचातान के रूप में दिखाई दे रहा है. चुनाव में जाने वाला राज्य है इसलिए मीडिया की दिलचस्पी ज्यादा है. सिद्धू की दो बार मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई थी. पुराना मुद्दा है जिसमें मानवीय भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं. इसलिए चीजों को शार्टआउट करने में हमको थोड़ा समय लग रहा है.