हर ज़िंदगी है ज़रुरी : झारखंड के राजमहल पहाड़ के स्कूलों से नदारद मिड-डे मिल

  • 17:05
  • प्रकाशित: मार्च 25, 2017
झारखंड में राजमहल पहाड़ी पर आदिवासियों के टीले हैं. यहां के स्कूल में टीचर साल में केवल दो दिन ही आते हैं, 26 जनवरी और 15 अगस्त को. मिड-डे मिल के लिए स्कूल के रजिस्टर में सौ से अधिक बच्चों के नाम दर्ज हैं, लेकिन जब टीचर ही नहीं आते तो बच्चे कहां से आएंगे.