7 अगस्त को हर साल हथकरघा दिवस मनाया जाता है. इसी 7 अगस्त को 1905 में स्वदेशी मूवमेंट की शुरुआत की गई थी और ये दिवस आज के दिन इसलिए मनाया जाता है, ताकि खत्म हो रही हैंडलूम की परंपरा को फिर से नई जिंदगी से जोड़ा जा सके और उसे ऊंचे मुकाम तक ले जाया जा सके. लेकिन क्या इन चीजों से हैंडलूम की हालत सुधरी है. बनारस में ऐसा नजर नहीं आता. हैंडलूम के हालात पहले से और खराब हुए हैं. इसी की पड़ताल करती है ये रिपोर्ट.