Haj 2025: अगर आप भी हज की यात्रा करने का सोच रहे हैं तो बहुत ध्यान से इस खबर को देखें क्योंकि आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है..हैरान होने वाली बात नहीं है..हज यात्रा करने पर जुर्माना नहीं लग रहा है बल्कि बिना परमिशन के हज यात्रा पर जाने से जुर्माना लगेगा..और ये थोड़ा बहुत भी नहीं बल्कि अगर बिना इजाजत हज पर गए तो 4.5 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ जाएगा...अब आप सोचेंगे तीर्थस्थल पर जाने के लिए कौनसी और किस तरह की परमिशन, तो वीजा में आपको हज की ये परमिशन लेकर जाना होगा.. #Haj2025 #SaudiArab #MeccaMadina #HajYatra