जीएसटी बिल यानी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स बिल, जिसे लोकसभा और राज्यसभा दोनों ने पास कर दिया है और पूरा राष्ट्र इस पर बात कर रहा है. यह अलग बात है कि बहुत सारे लोग जीएसटी बिल के बारे में कुछ नहीं जानते, लेकिन बात करना हर इंडियन की ड्यूटी है तो वह बात करेंगे ही और हम देखेंगे उनका तमाशा...