Gurugram Property Rate: गुरुग्राम में कल से प्रॉपर्टी ख़रीदना महंगा हो जाएगा क्योंकि कलेक्टर रेट या सर्कल रेट में 10 से 20 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हो रहा है...ये बढ़ोतरी कल यानी पहली दिसंबर से लागू होकर 31 मार्च तक प्रभावी रहेगी। इससे कई सवाल खड़े होते हैं एक तो ये कि गुरुग्राम के सर्कल रेट बढ़ने से मकानों के दामों पर कितना असर पड़ेगा...क्या गुरुग्राम का प्रॉपर्टी बाज़ार इसके लिए तैयार है... और क्या गुरुग्राम के मकान महंगे हुए तो क्या लोग मकान की तलाश में दिल्ली, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद और फ़रीदाबाद वाले नज़दीकी शहरों का रुख़ करेंगे?