सिटी सेंटर : गुड़गांव में शिलान्यास की हड़बड़ी, घरों पर हथौड़े, मुंबई में HDFC ने लोहे की कीलें हटवाईं

  • 15:05
  • प्रकाशित: मार्च 27, 2018
द्वारका- गुड़गांव एक्सप्रेसवे के बीच में पड़ने वाले गुड़गांव के न्यू पालम विहार इलाक़े के घरों को ढहाने का काम शुरू कर दिया गया है. यहां लगभग 70 घर हैं, जिन्हें सिर्फ 24 घंटे का नोटिस दिया गया. जबकि कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ सबको मुआवज़े के साथ कहीं और प्लॉट दिया जाना था. लेकिन सबके साथ ऐसा हुआ नहीं. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पूरे मामले में तेज़ी सिर्फ़ इसलिए दिखा रहा है क्योंकि अप्रैल मे प्रधानमंत्री मोदी को इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करना है.

संबंधित वीडियो