केके को कोलकाता में दिया गया गन सैल्‍यूट, मुंबई में होगा अंतिम संस्‍कार 

मशहूर अभिनेता केके का कल निधन हो गया था. आज केके को कोलकाता के रविन्‍द्र सदन में श्रद्धांजलि दी गई . साथ ही गन सैल्‍यूट दिया गया. इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं. केके का कल मुंबई में अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. 
 

संबंधित वीडियो