Gujarat News: गुजरात के डीसा में सुदामा वृद्धाश्रम में 22 बुजुर्गों के लिए आशा राजपुरोहित बेटी के समान हैं ।आशा यहाँ बेसहारा, दिव्यांग बुजुर्गों का सारा काम खुद करती है ।कुछ बुजुर्ग तो बहुत सम्पन्न परिवारों से है जो यहाँ रहते हैं ।इनको अपनों ने छोड़ दिया है ।आश्रम की साफ़ सफ़ाई,इन्हें निलहाना हो या खाना बनाना ,खब अकेले करती हैं ।ये वृद्धाश्रम आशा के पिता ने शुरु किया था लेकिन पिछले 5 साल से आशा ये चला रही है ।आशा के पति और बेटे ने ये काम छोड़ने के लिए कहा और जब आशा नहीं मानी तो उसे छोड़ दिया ।आशा ने ndtv से बताया कि इनकी सेवा उसके लिए भगवान की सेवा के समान है । #GujaratNews #AshaRajpurohit #SudamaOldAgeHome #ElderlyCare #SelflessService #SeniorCitizens #DisaNews #AshaRajpurohitStory #OldAgeHomeCare #GodsService