Gujarat Flood: गुजरात के जूनागढ़ ज़िले के किशोर तालुका के छोटे-से गांव जौनपुर में NDTV की सुजाता द्विवेदी पहुँचीं, जहां बारिश से प्रभावित किसानों के साथ हुई एक चौपाल। यहां के किसानों ने बताया कि कैसे भारी बारिश उनकी मूंगफली की फसल तबाह कर देती है और फिर उन्हें गेहूं की खेती कर गुजर-बसर करना पड़ता है। खेती-किसानी की परेशानियों से लेकर सरकार की नीतियों और राजनीति तक गांववालों ने खुलकर अपनी राय रखी।