गुजरात के अमरेली में किसानों ने हज़ारों किलो प्याज़ सड़कों पर फेंक दिया. किसान प्याज़ के अच्छे दाम नहीं मिलने से नाराज़ हैं. इस साल गुजरात में प्याज़ की अच्छी फसल हुई है लेकिन किसानों की लागत ही नहीं निकल रही है. महाराष्ट्र के बाद गुजरात में प्याज़ की अच्छी खासी पैदावार होती है. गुजरात के अमरेली और भावनगर प्याज़ की खेती के गढ़ हैं. अहमदाबाद के थोक बाज़ार में प्याज़ के दाम 3 से 6 रुपये किलो तक चल रहे हैं. किसानों का कहना है कि उनको मंडियों में महज़ डेढ़ से 2 रुपये किलो दाम मिल रहे हैं जो लागत से भी कम हैं. ऐसे में नाराज़ किसानों में प्याज सड़क पर फेंककर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की.