NDTV Khabar

GT vs MI, Qualifier 2 : मुंबई को हराकर गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार IPL फाइनल में

 Share

इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंट्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले गए क्वालिफायर-2 में गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हरा कर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 233 रन बनाए थे. जवाब में 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रनों के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज़्यादा 61 रन बनाए. वहीं तिलक वर्मा ने भी 43 रनों की पारी खेली. गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने 5 विकेट झटके. मैच के हीरो शुभमन गिल रहे. जिन्होंने 60 गेंदों में 129 रन बनाए.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com