जीएसटी 1 जुलाई से लागू हो चुका है लेकिन इसके लागू होने के बाद से अब तक आम लोगों के बीच टैक्स दरों को लेकर भ्रम बना हुआ है. इसी को देखते हुए सरकार ने जीएसटी रेट्स फ़ाइंडर नाम का एक ऐप लॉन्च किया है जिसको डाउनलोड करके आम आदमी हर चीज़ पर लगे हुए जीएसटी के बारे में पता कर सकता है. ऐप में जाकर उस चीज़ का नाम टाइप कर सर्च करने के बाद उस वस्तु पर लगा जीएसटी आ जाता है.