GST on Health Insurance: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार रात को जीएसटी 2.0 के बड़े सुधारों का ऐलान किया. इसके तहत स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ा तोहफा दिया गया है. इसमें पर्सनल लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर जीएसटी से छूट मिलेगी.सरकार को अभी हेल्थकेयर और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी से करीब 16,398 करोड़ रुपये का राजस्व वित्त वर्ष 2024 में मिला था. इसमें जीवन बीमा से 8135 करोड़, 8263 करोड़ स्वास्थ्य बीमा से मिला था. यही नहीं, लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के रिन्युअल से भी 2045 करोड़ रुपये से हुई थी.