दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में केंद्र सरकार ने कई बड़े फ़ैसले लेते हुए उपभोक्ताओं को राहत दी है.23 सामानों और सेवाओं पर जीएसटी की दर घटाई गई है..17 आइटम्स ऐसे हैं जिसपर पहले 18 फ़ीसद जीएसटी थी, जिसे अब घटाकर 5 से 12 फ़ीसद तक किया गया है. देखिए प्राइम शो नौ बजे.