इंडिया 9 बजेः जीएसटी की बैठक में 23 सामानों पर जीएसटी घटाने का फैसला

  • 12:16
  • प्रकाशित: दिसम्बर 22, 2018
दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में केंद्र सरकार ने कई बड़े फ़ैसले लेते हुए उपभोक्ताओं को राहत दी है.23 सामानों और सेवाओं पर जीएसटी की दर घटाई गई है..17 आइटम्स ऐसे हैं जिसपर पहले 18 फ़ीसद जीएसटी थी, जिसे अब घटाकर 5 से 12 फ़ीसद तक किया गया है. देखिए प्राइम शो नौ बजे.

संबंधित वीडियो