पर्यटन के बाद से जयपुर में रत्न और आभूषणों की बिक्री से अच्छी कमाई होती है. जयपुर के सर्राफ़ा एसोसिएशन की मानें तो सोने के आभूषणों का धंधा 50 फीसदी और रत्नों का कारोबार 40 फीसदी मंदा हो गया है. हालांकि पिछले हफ़्ते सरकार ने सोने की ख़रीदारी के लिए पैन कार्ड की ज़रूरत 50 हज़ार से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद धंधे में तेज़ी नहीं दिख रही है.