इसरो के बाहुबली रॉकेट 'जीएसएलवी एमके-3' ने भेजी अद्भुत सेल्फी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के 'बाहुबली रॉकेट' - जीएसएलवी एमके-3 ने अपने सफल प्रक्षेपण के दो दिन बाद एक सेल्फी भेजी है. सेल्फी में जीएसएलवी की उड़ान से लेकर अंतरीक्ष में अपनी कक्षा में स्थापित होने तक के पल कैद हैं.