ग्राउंड रिपोर्ट : विकास से महरूम यूपी के कुशीनगर के एक गांव की कहानी

  • 3:50
  • प्रकाशित: फ़रवरी 26, 2017
उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचारों में जिस स्तर की बयानबाजी हो रही है उसे हम आप देख रहे हैं. यूपी के कुशीनगर का एक मुसहर गांव, परसिया टोला. न पक्के घर हैं, न शौचालय न पैरों में चप्पल, बच्चों की शिक्षा और पोषण तो दूर की बात है. देश का वह हिस्सा जहां न तो पीएम की उज्जवला योजना पहुंची है, न ही सीएम का समाजवादी पेंशन. हेलिकॉप्टर से लेकर गधों और कसाब की बहस के बीच असल मुद्दे कहां दबे हैं देखिए इस ग्राउंड रिपोर्ट में...

संबंधित वीडियो