कृषि कानूनों (Farmers Protest) के खिलाफ 18 फरवरी को किसानों ने देशभर में रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) किया. इस बीच गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शुरुआत में किसानों की हलचल कम देखने को मिली. हालांकि गाजियाबाद से ज्यादा मोदीनदगर में किसानों की हलचल देखने को मिली. वहां पर किसान रेल पटरियों पर लेट गए. इस कारण मोदीनगर होते हुए जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस को गाजियाबाद स्टेशन पर ही रोक दिया गया.