बदहाल बुंदेलखंड पर NDTV की रिपोर्ट पर यूपी सरकार की सफाई- 'शौक' से खाते हैं घास की रोटी

  • 4:06
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2015
कुछ दिन पहले एनडीटीवी ने दिखाया था कि किस तरह बुंदेलखंड के ललितपुर में गांव वाले घास की रोटी खाने को मजबूर हैं। सरकारी अमलों ने फौरन इस पर परदा डालने की कोशिश शुरू कर दी, कहा गया कि ये रिपोर्ट बनावटी है। लेकिन एनडीटीवी फिर वहां पहुंचा और वहां के लोगों और तहसीलदार से बात कर हकीकत दोबारा साफ की...

संबंधित वीडियो