Top 25 Headlines Of The Day: दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण (Delhi Air Pollution) को देखते हुए एक बार फिर से ग्रैप-4 की पाबंदियों को लागू कर दिया गया है. इसके तहत सभी तरह के निर्माण कायों पर रोक रहेगी, दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बैन रहेगी. 9वीं तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में होगी. इसके अलावा केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग में बदलाव करने का निर्णय भी ले सकती है। One Nation One Election Bill: एक देश और एक चुनाव बिल आज लोकसभा में पेश होगा. कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल दोपहर 12 बजे लोकसभा में इस बिल पेश करेंगे. वहीं, दिल्ली, जम्मू कश्मीर और पुडुचेरी के लिए अलग से बिल पेश होगा. इस बिल की कॉपी सांसदों को सर्कुलेट कर दी गई है. 12 दिसंबर को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस बिल को मंजूरी दी गई थी।